झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल - CHUTUPALU VALLEY ACCIDENT

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी.

Ramgarh road accident
हादसे में चकनाचूर वाहन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 6:07 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है तथा अलग-अलग वाहनों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने आगे चल रहे पांच वाहनों को टक्कर मार दी. सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे से हटाया गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घाटी क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने दो ट्रक, चार पहिया व दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन चकनाचूर हो गए और वाहनों में सवार लोग घायल हो गए. वहीं ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में बुरी तरह फंसे चालक को बाहर निकाला गया. उससे पहले अन्य वाहनों में सवार घायलों को रामगढ़ पुलिस ने इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.

घटना के बारे में बताते थाना प्रभारी (Etv Bharat)

घटना के बाद फोरलेन पर अफरातफरी मच गई. घटना के कारण एकतरफा सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. किसी तरह दूसरे लेन से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई और क्रेन व हाइड्रा के जरिए सभी वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू किया गया. इस पूरे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रांची रेफर किया गया है.

हादसे में चकनाचूर वाहन (ईटीवी भारत)

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घाटी इलाके में दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद रामगढ़ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार को तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से पुलिस बल के साथ वहां भेजा गया. घटनास्थल पर कई लोग घायल हैं और ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था. सबसे पहले घायल फोरव्हीलर, ट्रक और बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ट्रक चालक को बेहद गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details