रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां जिले के दावथ थाना के गुनसेज बक्सर नहर पथ पर मेदनी गांव के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई. बता दें कि चाचा छोटेलाल प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता था. जबकि भतीजा अवध मजदूर करता था.
मजदूरी करने जा रहे थे दोनों:मिली जानकारी के अनुसार, दोनों जिले के दावथ के रहने वाले थे और बिथनी गांव में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान दावथ थाना के मेदनी गांव के पास हादसे के शिकार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा कि दोनों बेहद गरीब परिवार से है. इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है.