ऊना:हिमाचल के ऊना जिला में मिड डे मील वर्कर्स पर बच्चों के भोजन तैयार करने सहित अतिरिक्त काम का बोझ डालने का मामला सामने आया है. एलिमेंट्री स्कूल सिस्टम में बच्चों के लिए दोपहर भोजन तैयार करने वाले मिड डे मील वर्कर्स से हमेशा अतिरिक्त काम करवाया जाता है. इनमें शिक्षकों के बर्तन साफ करने से लेकर मैदान और परिसर की सफाई तक शामिल है. इसको लेकर मिड डे वर्करों ने कई बार शिकायत की है. अब जाकर मामले का आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने संज्ञान लिया है. आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने मुख्य अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही मिड डे मील वर्कर्स से उनके जॉब प्रोफाइल के अलावा अन्य काम करवाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.
जॉब प्रोफाइल के अलावा अन्य काम करवाने के खिलाफ मिड डे मील वर्कर्स लगातार सवाल उठाते रहे हैं. यहां तक कि मिड डे मील वर्कर्स द्वारा विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में आयोजित की जाने वाली रैलियों और विरोध प्रदर्शनों में भी इस बात को खुले मंच से उठाया है. लेकिन शायद तब भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. लेकिन अब आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय से जारी किए गए एक पत्र ने इन सभी आरोपों पर मोहर लगा दी है. इस पत्र से यह भी खुलासा हुआ है कि विभाग के नियमों को ताक पर रखकर कई स्कूलों में मिड डे मील वर्कर्स का निजी कामों के लिए भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है.
दरअसल एलिमेंट्री सिस्टम में बच्चों के लिए दोपहर भोजन बनाने वाले मिड डे मील वर्कर्स के साथ स्कूलों में क्या व्यवहार हो रहा है, इसको लेकर भी उपनिदेशक की एक चिट्ठी में पूरी तरह कलई खुलकर सामने आ गई है. उपनिदेशक द्वारा स्कूलों के मुख्य अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को जारी किए गए इस पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कई स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले कार्यकर्ताओं से अध्यापकों द्वारा अपने निजी बर्तन साफ करवाने की घटनाएं विभाग के समक्ष आई हैं.