मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनों की तलाश में भटक रहा नन्हा गजराज, हाथियों की मौत के बाद पड़ गया है अकेला - UMARIA KATNI BORDER ELEPHANT

उमरिया-कटनी सीमा पर एक नन्हा हाथी भटकते हुए देखा गया है. माना जा रहा है कि बांधवगड़ टाइगर रिजर्व में मरने वाले हाथियों के झुंड का ये सदस्य है.

UMARIA KATNI BORDER ELEPHANT
उमरिया-कटनी सीमा पर भटक रहा है नन्ना हाथी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:15 PM IST

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अभी हाल ही में 3 दिनों के अंदर 10 हाथियों की मौत हो गई थी. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उमरिया-कटनी की सीमा पर एक हाथी का बच्चा बेतहाशा इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मृत हाथियों के झुंड का सदस्य है. वन विभाग की टीम उसको बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की तरफ लाने का प्रयास कर रही है.

उमरिया कटनी बॉर्डर पर भटक रहा है नन्हा गजराज

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा नजर आ रहा है. वो परेशान दिख रहा है, ये वीडियो उमरिया और कटनी जिले के बॉर्डर के पास महानदी के आसपास का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह हाथी का बच्चा है जो अपनों की तलाश में घूम रहा है. यह बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया है, इसलिए इधर-उधर भटक रहा है. वन विभाग की टीम भी उस पर नजर बनाए हुए है और लगातार कोशिश कर रही है कि उसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर लाया जाए.

भटकता हुआ हाथी (ETV Bharat)

13 हाथियों के झुंड का सदस्य होने का लगाया जा रहा कयास

हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जो 10 हाथियों की मौत हो हुई थी, उस झुंड में 13 हाथी थे. इसके अलावा अभी 2 दिन पहले 3 हाथियों के ग्रुप ने उमरिया में ही जंगल के पास सटे इलाके में 2 लोगों को कुचलकर मार डाला था. वन विभाग की टीम ने उनमें से 2 हाथियों को रेस्क्यू करके बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया था. अब कयास लगाया जा रहा है कि एक बचा हुआ हाथी यही है जो, अपने साथियों की तलाश में भटक रहा है.

इसे भी पढ़ें:

शहडोल में दहशत, बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का बदला लेने निकला गजराज का कुनबा!

'फंगल इंफेक्शन से हाथी की मौत नहीं होती', डाइटिशियन और डॉक्टर आमने-सामने

बांधवगढ़ की ओर लाने के प्रयास जारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा का कहना है कि, "ये हाथी का बच्चा है. लेकिन कौन सा है, इसको हम अभी आईडेंटिफाई नहीं कर पाये हैं. मिलान करने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि ये किस ग्रुप का है. हम जानने का प्रयास कर रहे हैं कि ये हाल ही में मृत पाये गये हाथियों के ग्रुप का है या किसी दूसरे ग्रुप का है. उसको बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की तरफ लाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी हाथी के बच्चे को कटनी जिले की सीमा में देखा गया है. जो फोटो-वीडियो आया है, वह काफी दूर से है, जिस वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि यह 3 साल से कम उम्र का लग रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details