उमरिया। उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां से अक्सर बाघों के अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं. पर्यटक भी इससे रोमांचित रहते हैं. वहीं, अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू अपने दो बच्चों को बाघिन के क्षेत्र में सैर करा रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बाघिन के क्षेत्र में भालू की फैमिली
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की भरमार है. यहां पर्यटकों को निराश नहीं होना पड़ता है. उनको बाघों के दीदार आसानी से हो जाते हैं. इसीलिए ज्यादातर पर्यटक बाघों के दीदार के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. लेकिन, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू बाघिन के क्षेत्र में अपने बच्चों को सैर करा रही है. पर्यटक ने सैर के दौरान इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो के बारे में लोग लिख भी रहे हैं कि बाघिन के क्षेत्र में बच्चों को सैर करा रही भालू की मां.
यहां पढ़ें... |