रांची: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ रांची में झामुमो द्वारा आयोजित उलगुलान न्याय महारैली प्रभात तारा मैदान में संपन्न हुई. सेहत खराब रहने की वजह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उलगुलान न्याय महारैली में नहीं शामिल हो सके. महारैली में अपने अपने संबोधन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज की रैली कोई चुनावी या राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि यह देश और संविधान बचाने की महारैली है. महारैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा तो कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के संदेश को मंच से पढ़कर जनता को सुनाया. यह बताया कि जब आपके नेता ने आपकी बात, आपके मुद्दे, आपके हितों की योजनाएं शुरू की तो साजिश रचकर उन्हें गलत मामले में जेल भेज दिया गया.
महारैली के दौरान चलने लगी एक-दूसरे पर कुर्सियां, एक का सिर फटा
उलगुलान न्याय महारैली के दौरान जैसे ही सीएलपी नेता आलमगीर आलम ने बोलना शुरू किया. मंच के सामने करीब दो दर्जन से अधिक लोग चतरा सीट पर केएन त्रिपाठी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने का विरोध करने लगे. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इन्हें रोकने के लिए केएन त्रिपाठी के रिश्ते में भाई पहुंचें. फिर दोनों ओर से जमकर लाठी और कुर्सियां चली. जिसमें केएन त्रिपाठी के रिश्ते में भाई गोपाल त्रिपाठी का सिर भी फट गया.
झारखंड को झुकाने की भाजपा ने लगातार कोशिश की हैं-दीपांकर भट्टाचार्या
सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि कोई पहली बार नहीं है कि भाजपा ने झारखंड को झुकाने की कोशिश की हो. इससे पहले भी जब झारखंड बना जब उनलोगों ने इसका नाम वनांचल कर दिया था. बाबूलाल मरांडी ने राज्य बनने के साथ ही राज्य को अराजकता और भीतरी-बाहरी की लड़ाई में झोंक दिया था. उन्होंने कहा कि वोट से बीजेपी पर चोट करना है.
सांसद संजय सिंह ने साधा पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब दो शेरनियां सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन अन्याय के खिलाफ उलगुलान कर सकती हैं तो हम सब का भी फर्ज बनता है. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले नागपुर का संविधान मानते हैं जो आरक्षण खत्म करने की बात कहता है, ऐसे में हम सबको मिलकर भाजपा और मोदी को सत्ता में आने से रोकना है अन्यथा 2024 का चुनाव देश में अंतिम चुनाव होगा. ऐसे में रास्ता सिर्फ एक ही है कि हमसब निलकर भाजपा को रोकें. उन्होंने कहा कि संविधान बदलने के लिए 400 सीट मांग रहे हैं, लेकिन यह जुमला भर है. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा नेताओं के मुंह से भ्रष्टाचार की बातें ठीक उसी तरह लगती है जैसे लादेन के मुंह से अहिंसा की बात हो रही हो.
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक सभी भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं ओर जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वह उतना ही बड़ा पदधारी हो गया है. संजय सिंह ने कहा कि बांग्लादेशियों को भगाने की बात कहने वाली भाजपा झारखंड की बिजली बांग्लादेश को दे रही है. इंडिया गठबंधन के लोग देश के लिए काम करेंगे और भाजपा वाले अडानी के लिए काम करेंगे. आप नेता ने कहा कि 400 पार के नारे लगाने वालों को इस बार तड़ीपार कर देना है. उलगुलान न्याय महारैली के मंच पर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए कुर्सियां खाली रखकर संकेतात्मक विरोध जताया गया.
अरविंद केजरीवाल को शुरू से समाज सेवा का जुनून-सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद उसूलों के एक दम पक्के व्यक्ति हैं और शुरू से ही उनमें समाजसेवा का जुनून है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी को सत्ता से कोई मोह नहीं है, उन्हें देश को दुनिया में नंबर 01 बनाना है. कई लोगों ने कहा कि राजनीति बड़ी गंदी चीज है, लेकिन उन्होंने राजनीति को इसलिए स्वीकारी क्योंकि यहीं से जनता का भला किया जा सकता है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को मार देना चाहती है, वह शुगर के मरीज हैं. 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं. हर दिन 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं, लेकिन उन्हें अब जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. ये लोग अरविंद जी को मारना चाहते हैं. अरविंद जी बहुत भावुक हैं, लेकिन हिम्मत में शेर जैसे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप इंडिया को मौका देते हैं तो हमसब मिलकर एक बेहतरीन देश बनाएंगे जहां 24 घंटे बिजली, फ्री बिजली, हर गांव-मोहल्ले में सरकारी स्कूल, हर गांव-मोहल्ले में अच्छा अस्पताल, किसानों को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी मिलेगा, दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा. हम तानाशाही को उखाड़ फेकेंगे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
जब तेजस्वी ने मंच से गीत गाया "तुम तो धोखेबाज हो...
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उलगुलान न्याय महारैली में अपने संबोधन में झामुमो को महारैली के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की जनता ने भाजपा को भगाने और देश बचाने का मूड बना लिया है. कल्पना सोरेन, गुरु जी, चंपाई सोरेन सभी इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मोदी की नहीं मुद्दा की चर्चा करने आये हैं. मोदी और उसके ईडी, सीबीआई की गीदड़भभकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्हें जनता वोट से चोट देगी. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा नाटकबाज बताते हुए कहा कि हम कलम बांटते हैं तो वह तलवार बांट कर समाज में हिंसा फैलाना चाहते हैं . इस बीज तेजस्वी ने जब रांची की धरती से पीएम मोदी के लिए तुम तो धोखेबाज हो वाला गाना गाया तो पंडाल में उपस्थित जनसमूह भी उनका साथ देने लगे.
जय झारखंड के नारे से कल्पना सोरेन ने शुरू किया भाषण
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का भाषण जय झारखंड के उद्घोष से शुरू हुआ. उन्होंने जेल में बंद हेमंत सोरेन का संदेश भी मंच से पढ़ा. हेमंत सोरेन के संदेश में कहा गया है कि ' ये आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव से पहले पार्टियों के नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया है, लेकिन हमें इस बात का सुकून है कि हमारी लड़ाई पूरा देश लड़ रहा है. उलगुलान का मतलब ही क्रांति है . हम देश को लूटने और मिटने नहीं देंगे. साथियों ,2024 का लोकसभा चुनाव में एक ओर इंडिया है और दूसरी ओर भाजपा. आपको सोच-समझ कर फैसला लेना होगा. 2014 से अब तक बड़ी चतुराई से ठगा गया है.परिसीमन के खिलाफ शिबू सोरेन ने लड़ाई लड़ी. झारखंडी जल-जंगल-जमीन की लड़ाई सदियों से लड़ते रहे हैं. 10 वर्षों में आदिवासियों के अधिकार छीने गए हैं. उन पर जुल्म बढ़ा है. जनजातीय बेटी-बहू की इज्जत सुरक्षित नहीं है, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, 32 खतियान आधारित स्थानीय नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. जुमलेबाज को झारखंड और दिल्ली की गद्दी से खदेड़ा जाएगा.
संविधान और देश बचाने का उलगुलान- भगवंत सिंह मान