देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. नायब तहसीलदार के लिए हाल ही में चयनित होकर तैनाती पाने वाले आशीष जोशी टॉप पर रहे हैं. उधर दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का भी परिणाम घोषित कर दिया है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पीसीएस परीक्षा 2021 के फाइनल परिणाम के तहत 10 डिप्टी कलेक्टर का चयन किया गया है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) इसमें हाल ही में नायब तहसीलदार के लिए चयनित होकर तैनाती पाने वाले आशीष जोशी टॉप पर रहे हैं. इसके अलावा भी नायब तहसीलदार के इस नये बैच के कुछ और युवाओं के इस परीक्षा में चयनित होने की खबर है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) किस सेवा में कितने अधिकारी: लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के तहत 10 पुलिस उपाधीक्षक, 18 वित्त अधिकारी और 11 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चयनित हुए हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) इसके साथ ही 17 सहायक निदेशक उद्योग, 28 खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास, चार जिला पूर्ति अधिकारी, तीन उप संभागीय विपणन अधिकारी चयनित किए गए हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) इसके अलावा सात सहायक निबंधक, तीन कारागार अधीक्षक, 16 सहायक आयुक्त राज्य कर, पांच जिला समाज कल्याण अधिकारी, 04 कार्य अधिकारी, 2 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चयनित हुए हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) वहीं 28 राज्य कर अधिकारी, 3 सहायक गन्ना आयुक्त, 3 सहायक निदेशक कारखाना, 2 सहायक निदेशक कृषि, 2 सहायक श्रम आयुक्त और 12 उप निबंधक श्रेणी दो के साथ 1 प्रचार अधिकारी सफल घोषित हुए हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) आयोग ने 20 उद्यान विकास अधिकारी, 11 सूचना अधिकारी, 32 उप शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) PCS प्री 2024 का परिणाम भी घोषित: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा PCS प्री 2024 का भी परिणाम घोषित किया गया है. इसमें कुल 780 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) इसके अलावा 12 परिवीक्षा अधिकारी का भी चयन हुआ है. इसके बाद अब आयोग द्वारा कराई जाने वाली मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म:राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार था.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने न केवल पीसीएस परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित किया है, बल्कि पीसीएस प्री 2024 का भी परिणाम घोषित करते हुए इन अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म किया है.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को कराई थी. मई में इसका परिणाम जारी किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में 1205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) इसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की थी. इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की गई थी. बुधवार 28 अगस्त को आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में टॉप करने वाले आशीष जोशी ने चौथी बार सफलता हासिल की है. इससे पहले वह उत्तराखंड की दो और यूपी की एक परीक्षा पास कर चुके हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC) ये भी पढ़ें: