देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. लोअर पीसीएस परीक्षा फरवरी महीने में करवाई जाएगी. उधर, समीक्षा अधिकारी पद पर पूर्व में तय की गई परीक्षा की तारीख में संशोधन किया गया है. ये संशोधन राज्य में निकाय चुनाव के मतदान को देखते हुए किया गया है.
उत्तराखंड में लोअर पीसीएस परीक्षा फरवरी महीने में करवाया जाना तय किया गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षा की तारीख को सार्वजनिक किया है. अधिसूचना के अनुसार लोअर पीसीएस परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025तक कराई जाएगी. परीक्षा के लिए हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न सेंटर तैयार किया जा रहे हैं.
दो पालियों में होगी पीसीएस लोअर परीक्षा:खास बात ये है कि 17 जनवरी 2025 को आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पीसीएस लोअर परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी. सुबह 9 से 12 तक पहली पाली में परीक्षा होगी. जबकि, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी.
इतने पदों पर होनी है भर्ती:लोअर पीसीएस (Lower PCS) में नायब तहसीलदार के 13 खाली पदों पर भर्ती होगी. इसी तरह 14 डिप्टी जेलर, 36 आपूर्ति निरीक्षक, 6 विपणन निरीक्षक, 6गन्ना विकास निरीक्षक, 5-5 आबकारी निरीक्षक और संप्रवर्तन अधिकारी, तीन खांडसारी निरीक्षक और 2 वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के रिक्त पद के लिए परीक्षा करवाई जाएगी.
इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए भी परीक्षा की तैयारी कर ली है. फिलहाल, आयोग ने निकाय चुनाव को देखते हुए इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख में संशोधन किया है. इन पदों के लिए अब तक 25 जनवरी 2025 को परीक्षा तिथि तय की गई थी, लेकिन इसी दिन राज्य में निकाय चुनाव की मतगणना होनी है. लिहाजा, इसमें संशोधन करते हुए अब 29 जनवरी को परीक्षा की तारीख तय की गई है.
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड:वहीं, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए एकल सत्र में ही परीक्षा करवाई जाएगी. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा का समय रखा गया है. इसके लिए पहले ही आयोग 13 जनवरी से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा चुका है.
ये भी पढ़ें-