उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में होगी यूकेडी की दूसरी तांडव रैली,  21 दिसंबर को करेंगे कमिश्नर का घेराव - UKD PC IN MUSSOORIE

यूकेडी ने 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया. यूकेडी ने 21 दिसंबर को हल्द्वानी में तांडव रैली करने की घोषणा की.

UKD PC IN MUSSOORIE
यूकेडी ने 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 7:22 AM IST

मसूरीः उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के संरक्षक ने त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है. यूकेडी संरक्षक ने सत्ता में आते ही 24 घंटे के भीतर गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने का वादा किया है. यूकेडी ने उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड को जनता के लिए अभिशाप भी बताया.

यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) पर यूकेडी संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 200 पेज का पूरा प्रस्ताव उन्होंने पढ़ा है. जिसमें साफ दर्शाया गया है कि किसी भी प्रदेश या देश का नागरिक अगर एक साल तक उत्तराखंड में रहता है तो उसके बाद वह व्यक्ति उत्तराखंड का स्थायी निवासी घोषित कर दिया जाएगा.

यूकेडी ने 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया (VIDEO-ETV Bharat)

त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार भू-कानून और मूल निवास को लेकर जनता को गुमराह कर रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तराखंड क्रांति दल यूनिफॉर्म सिविल कोड का पुरजोर तरीके से विरोध करती है. इसको किसी भी हाल में लागू नहीं करने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ कर रहे हैं. अगर यूसीसी इतना बेहतर है तो सबसे पहले गुजरात समेत सभी भाजपा शासित राज्य में लागू करें. भाजपा ने उत्तराखंड को प्रयोगशाला बना दिया है. जबकि उत्तराखंड के विकास को लेकर कोई भी ठोस कार्य नहीं किया गया है. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि 21 दिसंबर को उत्तराखंड क्रांति दल अपनी दूसरी तांडव रैली का आयोजन हल्द्वानी में करेगी और वहां पर कमिश्नर का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःUCC के प्रावधानों के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल, कार्यकर्ताओं ने रखा 48 घंटे का उपवास

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में यूकेडी ने निकाली तांडव रैली, सीएम आवास किया कूच, जमकर हुई धक्का मुक्की

Last Updated : Nov 11, 2024, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details