सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के लाल ने एक बार फिर कमाल करके बिहार का नाम रोशन किया है. सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के रायपुर के रहने वाला उज्ज्वल कुमार उपकार 69 वींBPSCकी परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं. इससे पहले उज्ज्वल कुमार उपकार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर वैशाली में पदस्थापित थे. इस सफलता को लेकर उज्ज्वल के परिवार वालों में खुशी की लहर है. बेटे की सफलता पर माता-पिता सभी का मुंह मीठा कर रहे हैं.
अब उज्जवल बनेंगे डीएसपी:बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पहला स्थान लाने पर अब उज्जवल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नजर आएंगे. सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव के रहने वाले सुबोध कुमार ठाकुर के प्रथम पुत्र उज्जवल कुमार हैं. सुबोध कुमार ठाकुर गांव में एक प्राइवेट कोचिंग और स्कूल का संचालन करते हैं.
"मेरा बेटा उज्जवल कुमार उपकार बीपीएससी टॉपर बना है. उज्जवल शुरू से ही मेधावी छात्र था. अपने स्कूल और क्लास में हमेशा उसने टॉप किया. सीतामढ़ी जिले में जब भी विद्यालय की तरफ से भाषण देने की जब भी बारी आती थी तो उज्जवल को ही मौका दिया जाता था. मैं बहुत खुश हूं. बेटे ने डीएसपी का पद प्राप्त किया है."- सुबोध ठाकुर ,उज्जवल कुमार उपकार के पिता
मां है आंगनबाड़ी सेविका: टॉपर उज्जवल कुमार उपकार की मां गुड़िया कुमारी गांव में ही आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत हैं. वहीं उज्जवल तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. उज्जवल की बहन सुभद्रा कुमारी बीएससी की परीक्षा में पास कर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं और तीसरा भाई प्रफुल्ल कुमार बीएससी की तैयारी कर रहा है. उज्जवल को गांव के लोग बधाई दे रहे हैं.