मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के नीमच कॉलेज में परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक, जांच के आदेश - Ujjain Vikram University Paper Leak - UJJAIN VIKRAM UNIVERSITY PAPER LEAK

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. नीमच के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में इसे छात्रों को 24 अगस्त को बांट दिया गया जबकि परीक्षा की तारीख 10 सितंबर थी.

UJJAIN VIKRAM UNIVERSITY PAPER LEAK
नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 5:42 PM IST

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नीमच स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में 24 अगस्त को कांस्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही वितरित कर दिया गया. यह परीक्षा वास्तव में 10 सितंबर को होनी थी लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा 24 अगस्त को ही प्रश्न पत्र का लिफाफा खोल दिया गया.

पेपर लीक मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित (ETV Bharat)

दो सदस्यीय जांच समिति गठित

उज्जैन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस लापरवाही की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही दो सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है जो इस मामले की पूरी जांच करेगी. जांच के बाद इस गंभीर लापरवाही पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

MPPSC में होना चाहते हैं पास तो खर्च कीजिए 2500, लोग हाथ में लेकर घूम रहे हैं आंसर सीट

MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख की पेनॉल्टी, सांघवी कॉलेज पर भी कार्रवाई

'परीक्षा परिवर्तन की सूचना दी गई थी'

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखलेश कुमार पांडेने बताया कि "एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन की सूचना 20 अगस्त को ही सभी संबंधित कॉलेजों को दी जा चुकी थी. विश्वविद्यालय की ओर से ईमेल, वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से यह जानकारी पहुंचाई गई थी. इसके बावजूद नीमच के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज ने निर्देशों का पालन नहीं किया और 24 अगस्त को ही प्रश्न पत्र का लिफाफा खोल दिया. इस मामले में जांच समिति गठित की गई है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details