उज्जैन: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे महाकाल मंदिर का भी दर्शन करेंगे. जिला प्रशासन उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर नीरज सिंह ने बुधवार को मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने भी कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की.
उज्जैन में 2 घंटे के प्रवास पर होंगे उप राष्ट्रपति
जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे होने की संभावना है और शाम 4 बजे वापस लौट जाएंगे. हालांकि, मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पुष्टि अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि वे दोपहर 2 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और फिर 3 बजे कालिदास एकेडमी में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें: |