मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोशनी से जगमगा उठेगा उज्जैन, सिंहस्थ को लेकर चार आधुनिक बिजली ग्रिड का निर्माण

उज्जैन सिंहस्थ मेले को लेकर बिजली व्यवस्था के काम किये जा रहे हैं. एमपीईबी उज्जैन और आसपास चार आधुनिक विद्युत ग्रिड का निर्माण करेगी.

UJJAIN SINHASTH 2028 PREPARATION
सिंहस्थ 2028 की तैयारी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 6:00 PM IST

इंदौर/उज्जैन: 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ मेला लगना है. उसको लेकर तैयारियां भी अभी से शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उज्जैन शहर के साथ ही उज्जैन तक पहुंचने के लिए जिन भी रास्तों और शहरों में विद्युत सप्लाई करने में समस्या आ रही है उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग तरह के काम भी किये जा रहे हैं. इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने योजना बना ली है और उस पर काम भी शुरू हो गया है.

चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे
सिंहस्थ को लेकर विभिन्न विभागों के द्वारा अभी से तैयारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में विद्युत वितरण कंपनी ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंहस्थ 2028 की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर स्थाई प्रकृति के 62 करोड़ के कार्यों की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि, ''करीब 30 करोड़ की लागत से उज्जैन व आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे. ये ग्रिड नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास और वाल्मीकि धाम क्षेत्र में बनेंगे.''

Also Read:

भव्य सिंहस्थ का खुल रहा है द्वार, बजट में केंद्र मोहन यादव सरकार को दे रहा है 18 हजार करोड़!

इंदौर में सिंहस्थ 2028 की तैयारी, शासन को भेजे गए विकास कार्यों के प्रस्ताव, जानें कब होगा पूरा

सिंहस्थ की तैयारी के लिए बजट मंजूर
प्रबंध निदेशक ने बताया कि, ''इसी तरह 18.36 करोड़ से 11 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किमी लाइनों का कार्य होगा. 4.50 करोड़ से 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किमी लाइन का कार्य होगा. इसी के साथ सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा. इस पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय होगी. प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि, ''उपरोक्त कार्य समय पर करवाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न तरह के निर्देश भी दिए हैं.'' फिलहाल जिस तरह से 2028 के सिंहस्थ को लेकर मुख्यमंत्री अभी से विभिन्न विभागों को निर्देश दे रहे हैं और विभाग भी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details