इंदौर/उज्जैन: 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ मेला लगना है. उसको लेकर तैयारियां भी अभी से शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उज्जैन शहर के साथ ही उज्जैन तक पहुंचने के लिए जिन भी रास्तों और शहरों में विद्युत सप्लाई करने में समस्या आ रही है उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग तरह के काम भी किये जा रहे हैं. इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने योजना बना ली है और उस पर काम भी शुरू हो गया है.
चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे
सिंहस्थ को लेकर विभिन्न विभागों के द्वारा अभी से तैयारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में विद्युत वितरण कंपनी ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंहस्थ 2028 की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर स्थाई प्रकृति के 62 करोड़ के कार्यों की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि, ''करीब 30 करोड़ की लागत से उज्जैन व आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे. ये ग्रिड नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास और वाल्मीकि धाम क्षेत्र में बनेंगे.''
Also Read: |