उज्जैन।शाजापुर जिले की रहने वाली महिला टीना उदासी के पति ने उज्जैन की माधव नगर थाने के पास एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में अपनी पॉलिसी कराई थी. 20 जून 2023 को रोहित उदासी की मृत्यु होने के बाद शातिर ठगों की नजर उनकी 29 लाख की पॉलिसी गड़ गई. इसके बाद ठग गिरोह की देवास की रहने वाली पूजा चौहान और उसके साथी धर्मेंद्र ने टीना को उसके पति के नाम की पॉलिसी दिलाने का नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड ले लिया. इसमें छेड़छाड़ कर अपने फोटो लगाकर 29 लख रुपए निकाल लिए.
पति की मौत के बाद ठगों ने महिला को फंसाया
ठगी की जानकारी लगने के बाद टीना ने उज्जैन के माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम सुनेरा में रहने वाले रोहित उदासी ने उज्जैन के फ्रीगंज स्थित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 29 लाख रुपए की पॉलिसी बनवाई थी. रोहित की मृत्यु के बाद ठगों ने पॉलिसी दिलाने के नाम पर रोहित की पत्नी को झांसा दिया. इसके बाद 16 फरवरी को पीड़ित महिला टीना उदासी के नाम पर 26 लाख 44 हजार 901रुपए का चेक जारी हुआ तो एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने शातिर महिला पूजा चौहान को चेक दे दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |