मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! उज्जैन में हैरान करने वाली ठगी, पति की मौत के बाद महिला को झांसा देकर इंश्युरेंस के 29 लाख हड़पे - ujjain latest crime

Ujjain Fraud Insurance Money : उज्जैन में शातिर ठगों ने एक महिला को 29 लाख रुपये की चपत लगा दी. महिला को झांसे में लेकर एक युवती व उसके दोस्त ने लाइफ इंश्युरेंस की राशि के चेक अपने खाते में भुना लिए और फरार हो गए.

Ujjain Fraud Insurance Money
पति की मौत के बाद महिला को झांसा देकर इंश्युरेंस के 29 लाख हड़पे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 3:54 PM IST

पति की मौत के बाद ठगों ने महिला को फंसाया

उज्जैन।शाजापुर जिले की रहने वाली महिला टीना उदासी के पति ने उज्जैन की माधव नगर थाने के पास एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में अपनी पॉलिसी कराई थी. 20 जून 2023 को रोहित उदासी की मृत्यु होने के बाद शातिर ठगों की नजर उनकी 29 लाख की पॉलिसी गड़ गई. इसके बाद ठग गिरोह की देवास की रहने वाली पूजा चौहान और उसके साथी धर्मेंद्र ने टीना को उसके पति के नाम की पॉलिसी दिलाने का नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड ले लिया. इसमें छेड़छाड़ कर अपने फोटो लगाकर 29 लख रुपए निकाल लिए.

पति की मौत के बाद ठगों ने महिला को फंसाया

ठगी की जानकारी लगने के बाद टीना ने उज्जैन के माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम सुनेरा में रहने वाले रोहित उदासी ने उज्जैन के फ्रीगंज स्थित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 29 लाख रुपए की पॉलिसी बनवाई थी. रोहित की मृत्यु के बाद ठगों ने पॉलिसी दिलाने के नाम पर रोहित की पत्नी को झांसा दिया. इसके बाद 16 फरवरी को पीड़ित महिला टीना उदासी के नाम पर 26 लाख 44 हजार 901रुपए का चेक जारी हुआ तो एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने शातिर महिला पूजा चौहान को चेक दे दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

हैलो, क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस अधिकारी, जानिये कैसे हुई गिरफ्तारी

सावधान! युवाओं को नौकरी के नाम ठग रही हैं मार्केटिंग कंपनियां, बैतूल में प्रशासन ने दफ्तर किया सील

ठगों ने अपने खाते में दो चेक क्लियर कराए

उज्जैन माधव नगर थाने के एसआई पवन वास्कले ने बताया "पूजा चौहान और धर्मेंद्र के साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं. मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाएगा. महिला ठग ने चेक मिलने के अगले ही दिन देवास की एक बैंक में दोनों चेक क्लियर करने के लिए दिए. 17 फरवरी को 9 लाख 90 हजार और 19 लाख 80 हजार बैंक से निकालकर दोनों रफूचक्कर हो गए." वहीं इस घटना की जानकारी लगाने के बाद पीड़ित महिला ने परिवार के साथ उज्जैन के माधव नगर थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details