मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन, 50 हजार भक्तों ने चखे 91 तरह के पकवान - mp ujjain updates

Reception of baba mahakal : महाकाल के रिसेप्शन से पहले उनकी बारात में 33 करोड़ देवी-देवता, भूत-प्रेत, पशु-पक्षी भी शामिल हुए.

Reception of baba mahakal
बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 9:45 PM IST

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन

उज्जैन.महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होने के बाद बाबा महाकाल के भक्तों के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया. मंगलवार को बाबा महाकाल की एक बार फिर बारात निकालने के बाद 50 हजार से ज्यादा भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ताओं ने इस भंडारे को महाकाल का रिसेप्शन नाम दिया. महाकाल के रिसेप्शन से पहले उनकी बारात में 33 करोड़ देवी-देवता, भूत-प्रेत, पशु-पक्षी भी शामिल हुए.

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन

23 सालों से भक्तों के लिए हो रहा ये आयोजन

दरअसल, उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व को 9 दिनों तक मनाने की खास परंपरा है, जिसमें महाकाल मंदिर में 9 दिनों तक शिव विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी के साथ 23 सालों से श्री महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल पर्व के 11 दिन बाद बाबा महाकाल की शादी का रिसेप्शन आयोजित करता है. इसमें महाकाल के हजारों भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है.

बाबा महाकाल ने दिया भव्य रिसेप्शन

Read more -

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार, उज्जैन के बड़नगर महादेव मंदिर में 23 मार्च तक हो सकेंगे दर्शन

36 हलवाईयों की टीमों ने बनाए 91 पकवान

बाबा महाकाल के रिसेप्शन में भक्तों के लिए विभिन्न प्रसाद रूप में 91 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए. इसे तैयार करने में 36 हलवाईयों की टीमों ने योगदान दिया. इसके अलावा भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया. बता दें कि महाकाल के विवाह बाद का रिसेप्शन महाकाल मंडपम में आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे शहर भर को न्यौता दिया गया था. महाकाल की विवाह पत्रिका में 33 करोड़ देवी देवताओं को दर्शनाभिलाषी बनाया गया था.

Last Updated : Mar 19, 2024, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details