उज्जैन.महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होने के बाद बाबा महाकाल के भक्तों के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया. मंगलवार को बाबा महाकाल की एक बार फिर बारात निकालने के बाद 50 हजार से ज्यादा भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ताओं ने इस भंडारे को महाकाल का रिसेप्शन नाम दिया. महाकाल के रिसेप्शन से पहले उनकी बारात में 33 करोड़ देवी-देवता, भूत-प्रेत, पशु-पक्षी भी शामिल हुए.
23 सालों से भक्तों के लिए हो रहा ये आयोजन
दरअसल, उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व को 9 दिनों तक मनाने की खास परंपरा है, जिसमें महाकाल मंदिर में 9 दिनों तक शिव विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी के साथ 23 सालों से श्री महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल पर्व के 11 दिन बाद बाबा महाकाल की शादी का रिसेप्शन आयोजित करता है. इसमें महाकाल के हजारों भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है.