मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहचान बताओ दुकान लगाओ या 2 हजार जुर्माना चुकाओ, महाकाल नगरी में नाम बदल धंधा किया तो खैर नहीं - Name Plate Rule implemented Ujjain

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के सभी होटल संचालकों को अपना नाम और प्रोपराइटर का नाम लिखने के एक साल पुराने आदेश पर महापौर ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने सभी को तुरंत नाम लिखने का आदेश जारी कर दिया है.

NAME PLATE RULE IMPLEMENTED UJJAIN
उज्जैन में दुकान पर दुकानदार का नाम जरूरी (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 12:59 PM IST

उज्जैन:उत्तर प्रदेश में कावंड यात्रा के मार्गों पर सभी दुकानदारों को दुकानों पर अपना नाम लिखने के आदेश को सख्ती से पालन कराने के बाद अब एमपी के उज्जैन में भी प्रशासन कुछ इसी तरह के एक्शन में आ गया है. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और महामंडलेश्वर की मांग के बाद उज्जैन महापौर ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने नाम लिखने के एक साल पुराने आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है. आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों, होटल मालिकों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. अगर दुकान पर नाम नहीं लिखा तो 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.

उज्जैन में दुकान पर दुकानदार का नाम नहीं होने पर लगेगा जुर्माना (ETV Bharat)

हिन्दू संस्कृति में सावन का महिना पवित्र माना जाता है
सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे में उज्जैन के महाकालेश्वर में भगवान महाकाल का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु आएंगे. हिन्दू संस्कृति में सावन का महिना पवित्र माना जाता है. इस महीने में हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और महामंडलेश्वर ने प्रशासन से मांग की थी कि सावन में श्रद्धालुओं के महाकाल के दर्शन यात्रा को देखते हुए उज्जैन की सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर अपने नाम का बोर्ड लगा देना चाहिए, जिससे दुकान किसकी है इसका पता चल सके. श्रद्धालु रास्ते में खाने पीने के लिए रुकते हैं जिससे उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो क्योंकि महाकाल के रास्त में अधिकतर मुस्लिम समाज के लोगों की दुकाने हैं.

एक साल पहले ही जारी हुआ था आदेश
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और महामंडलेश्वर की मांगों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने एक साल पहले दिए आदेश को तुरंत सभी होटल संचालकों को सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी कर दिया. सभी होटल संचालकों को अपना नाम और प्रोपराइटर का नाम लिखना अनिवार्य हो गया है. उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने कहा है कि, ''आदेश का पालन नहीं करने वाले कुछ होटल संचालकों के खिलाफ हमने एफआईआर दर्ज कराई है. सभी होटल संचालकों की बैठक लेकर हमने उनको इसके बारे में पहले ही बता दिया था. उन्हें इसके लिए काफी समय भी दिया जा चुका है लेकिन अगर होटल संचालक इसके बाद भी आदेश नहीं मानते हैं तो हमें उनके होटल को बंद करना पडे़गा.''

सावन का महिना हिंदू समाज के लिए पवित्र
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि,''सावन का महीना हिंदूओं के लिए बड़ा पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने में कावड़ यात्री हो या श्रद्धालु सभी उज्जैन आते हैं. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अधिकतर होटल मुस्लिम समाज के हैं. ऐसे में किसी को अपना नाम और प्रोपराइटर का नाम लिखने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. क्योंकि जैसे रमजान का महीना मुस्लिम समाज के लिए पवित्र महीना माना जाता है वैसे ही सावन का महिना हिंदू समाज के लिए बड़ा पवित्र माना जाता है. किसी की आस्था खंडित ना हो इसको ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन को होटल संचालकों के नाम अनिवार्य रूप से लिखवाना करना चाहिए.''

योगी आदित्यनाथ मॉडल मोहन यादव करेंगे लागू? शॉप साइन बोर्ड पर ओनर का नाम नंबर लगाने की मांग

योगी के हमराह मोहन यादव के MLA, जमियत उलेमा बोला, कश्मीरी सेब नहीं खाएंगे एमपी यूपी वाले

मंदिर के आस पास अधिकतर होटल मुस्लिमों के
उज्जैन आह्वान अखाडे के महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती ने कहा कि, ''उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए वहां के मुस्लिम समाज की होटल पर प्रोपराइटर के नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अधिकतर होटल मुस्लिम समाज द्वारा संचालित किए जाते हैं. ऐसे में उज्जैन में भी सभी होटलों पर प्रोपराइटर के नाम लिखा होना चाहिए. क्योंकि श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आता है और ऐसा ना हो की श्रद्धालु की आस्था के साथ खिलवाड़ हो.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details