उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में रेलवे से जुड़ी एक मांग रखी है. फिरोजिया ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना पर रेल मंत्री से मांग की है कि ट्रेन में बिकने वाली चाय और कॉफी को डिस्पोजल ग्लास के बजाय कुल्हड़ में सर्व किया जाए. उन्होंने लोकसभा के सभापति के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसा निर्देश जारी करने की मांग की है.
उज्जैन सांसद ने रेल मंत्री से ये क्या मांग लिया, क्या ट्रेनों में लौटेगा लालू यादव का जमाना ? - SERVE TEA IN KULHAD FOR TRAINS
उज्जैन सांसद अनिल फिजोरिया ने रेल मंत्री से ट्रेनों में मिलने वाली चाय को कुल्हड़ में सर्व करने की मांग की है.
![उज्जैन सांसद ने रेल मंत्री से ये क्या मांग लिया, क्या ट्रेनों में लौटेगा लालू यादव का जमाना ? DEMAND SERVE TEA KULHAD IN TRAINS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/1200-675-23521066-thumbnail-16x9-ujjain.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 11, 2025, 6:42 PM IST
इस समय संसद में बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र में भाग लेने पहुंचे उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री से एक मांग रखी. फिरोजिया ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा, "पूर्व में रेल यात्रियों को कुल्हड़ में चाय दी जाती थी. इससे कुटीर और लघु उद्यमियों को रोजगार मिलता था. मेरा सभापति महोदय के माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध है कि फिर से कुल्हड़ में चाय और कॉफी सर्व करने का निर्देश जारी करें."
- कृपया ध्यान दें, रेल में कचरा फैलाने से आएं बाज, जुर्माने में वसूले गए हैं लाखों रुपये
- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकार लेगी 59 गांवों की 900 हेक्टेयर जमीन, बनेगा इंदौर मनमाड़ रेल लाइन
लालू यादव ने शुरू कराई थी कुल्हड़ में चाय
बता दें कि भारत के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान साल 2004 में ट्रेन में मिलने वाली चाय को कुल्हड़ में देने की व्यवस्था शुरू करवाई थी, लेकिन कुछ सालों में कुल्हड़ में चाय मिलनी बंद हो गई और अब चाय डिस्पोजल कप में मिलती है. कुल्हड़ में चाय सर्व होने से कुल्हड़ बनाने वालों को रोजगार मिलता था और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती थी.