उज्जैन: सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त और धर्मस्व विभाग के संचालक भी उपस्थित थे.
उज्जैन से होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन पहली भोपाल से किया जाता था. लेकिन पहली बार अब इसका संचालन उज्जैन से होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर इस विभाग को उज्जैन स्थानांतरित किया गया है. यह कार्यालय स्मार्ट सिटी परिसर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है. जिसमें 2 मीटिंग हॉल, 8 कमरे और लॉबी शामिल हैं. अब उज्जैन से प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का संचालन और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का प्रबंधन होगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मालवा के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक सरकारी मंदिर और उनके भूमि का रख रखाव का केंद्र उज्जैन और मालवा है. ऐसे में उज्जैन मंदिर और उनके प्रॉपर्टी रख रखाव की राजधानी है. इससे कल्पना के अनुसार मंदिरों का विकास होगा और आने वाले भविष्य में हर कार्यक्रम में सुव्यवस्था होगी."
ये भी पढ़ें: |