मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में कुत्तों का आतंक, 2 महीने में 1500 से अधिक मामले - Ujjain Mahakal temple Terror of dog - UJJAIN MAHAKAL TEMPLE TERROR OF DOG

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कुत्तों का आतंक है. मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आवारा कुत्ते अक्सर अपना शिकार बना रहे हैं. शनिवार को दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु पर 3 से 4 कुत्तों ने हमला बोल दिया.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE TERROR OF DOG
महाकाल मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु पर कुत्तों ने किया हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 8:28 PM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर के आवारा कुत्ते मुसीबत बनते जा रहे हैं. जिनकी संख्या करीब एक दर्जन से अधिक है. वहीं शनिवार को दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु के ऊपर तीन कुत्तों ने हमला बोल दिया. जिससे महिला के पैर पर चोट आई है. नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण आए दिन श्रद्धालु कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. बता दें कि 01 से 31 मई तक और 01 से 28 जून तक कुल 1536 लोग कुत्तों के शिकार हो चुके हैं.

मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु को कुत्ते ने काटा (ETV Bharat)

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने कई बार नगर निगम को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की करवाई करने की मांग की है, लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. नगर निगम की इस लापरवाही के कारण उज्जैन वासी से लेकर श्रद्धालु आवारा कुत्तों के शिकार बन रहे हैं.

कुत्ते ने महिला श्रद्धालु को काटा

दिल्ली से उज्जैन महालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने अपने परिवार के साथ आई डॉक्टर जूही सारस्वत पर शनिवार को मंदिर प्रांगण में बैठे तीन से चार कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसमें एक कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया. कुत्ते के काटने से महिला के पैर में चोट लग गई. महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया.

यहां पढ़ें...

विदिशा में डॉग बाइट के केस अचानक बढ़े, क्या ज्यादा गर्मी के कारण हमलावर हो रहे कुत्ते

नाराज मेनका गांधी ने प्रदेश के बड़े अधिकारी को लगाया फोन, बोली- क्यों नहीं संभाल पा रहे आवारा कुत्ते -

'निर्माण काम के चलते कुत्तों का आतंक'

उज्जैन महापौर मुकेश टाटवाल का कहना है कि "नगर निगम समय समय पर कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करवाकर उन्हें दूसरी जगह छोड़ने का काम करता है. महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण आवारा कुत्ते महाकालेश्वर मंदिर में घुस जाते हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ देख उन पर हमला बोल देते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details