उज्जैन।उज्जैन जिले के खाचरोद में आयोजित कांग्रेस की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से झूठ बोला. क्योंकि गडकरी ने फिरोजिया से कहा था कि अपना वजन 30 किलो कम करो. इसके बाद फिरोजिया ने आपरेशन कराकर अपना वजन कम कराया और गडकरी से बोला कि देखो आपके कहने पर कसरत करके वजन कम कर लिया."
मालवी बोली में संबोधित कर कई किस्से सुनाए
जीतू पटवारी ने मालवी बोली में संबोधित किया. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पटवारी ने सांसद व बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "एक पंडित जी ने कुंडली में लिखा है कि अनिल फिरोजिया कभी भी महेश परमार से नहीं जीत सकते.अनिल फिरोजिया कभी कहीं जाते नहीं हैं. सांसद निधि से विकास कार्य के लिए 50 करोड़ 5 साल में मिले लेकिन सांसद ने खाचरोद के लिए कभी ₹500 खर्च नहीं किया."
ALSO READ: |