उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर तो मौजूद ही है. इसके अलावा भगवान भैरवनाथ का मंदिर भी फेमस है. प्राचीन राजा विक्रमादित्य के जमाने का 56 भैरव मंदिर शहर के भागसीपुरा क्षेत्र में स्थित है. शनिवार को भैरव अष्टमी के अवसर पर भगवान भैरवनाथ को 1500 से अधिक प्रकार की अनूठी सामग्री का भोग अर्पित किया गया. इस विशेष आयोजन में मंदिर को भव्य फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया.
20 प्रकार की मदिरा, गांजा-चिलम से लेकर विदेशी फल
इस महाभोग की खासियत इसमें शामिल अनगिनत वस्तुएं थी. भगवान को 20 प्रकार की देसी-विदेशी शराब, गांजा, चिलम, भांग, अफीम, 60 से अधिक प्रकार की बीड़ी-सिगरेट, 30 प्रकार के तंबाकू पाउच और 1500 से अधिक सामग्रियां अर्पित की गईं. साथ ही 200 प्रकार के इत्र, 400 प्रकार की अगरबत्तियां, 180 प्रकार के मुखवास, 130 प्रकार के नमकीन, 80 प्रकार की मिठाइयां, 64 प्रकार की चॉकलेट और 75 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स जैसे व्यंजन भी शामिल थे.