मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में बीच शहर में धार्मिक स्थल की आड़ में तान दी दुकानें और गोडाउन - UJJAIN BULLDOZER ACTION

उज्जैन में एक धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध निर्माण किए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ी तो नगर निगम ने की कार्रवाई.

Ujjain bulldozer action
उज्जैन में भारी पुलिस बल के बीच चली जेसीबी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 1:17 PM IST

उज्जैन :उज्जैन स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास एक धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध अवैध निर्माण करके दुकानें और गोडाउन बनाया जा रहा था. शहरवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम और पुलिस प्रशासन से की. लोगों की नाराजगी बढ़ते देख नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो लोगों की शिकायतों को सही पाया. इसके बाद नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त किया.

नगर निगम ने नापतौल के दौरान निर्माण अवैध पाया

नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध निर्माण बेधड़क तरीके से किया जा रहा है. यहां पर 5 बाय 47 फीट और 21बाय 27 फीट तक अवैध निर्माण किया गया. लोगों की शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से इन अवैध हिस्सों को हटाया. बता दें कि यहां कई दिनों से अवैध निर्माण चल रहा था. हिंदू संगठनों के साथ ही शहरवासियों ने इस मामले को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी.

उज्जैन में अवैध निर्माण पर चली जेसीबी (ETV BHARAT)
धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध निर्माण को गिराया (ETV BHARAT)

भारी पुलिस बल के बीच चली जेसीबी

लोगों में पनप रही नाराजगी को देखते हुए नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में मौके की नापतौल की गई. इसके बाद अतिक्रमण रिमूवल गैंग और पुलिस बल ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की. नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्माने बताया " यहां दुकानें और गोदाम के रूप में कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे. नापतौल करने पर ये निर्माण अवैध पाया गया. इसलिए इन्हें गिराया गया है". इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस तैनात किया गया. नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details