उज्जैन।शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत अल्कापुरी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कटा हुआ गोवंश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग पहुंच गए. बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित चौबे, सह मंत्री गोविंदा आहूजा, जिला संयोजक ऋषभ कुशवाहा और सह संयोजक सोनू जैन ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ का आश्वासन दिया है. इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया.
पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन
बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित चौबे का कहना है "72 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे. क्योंकि यह 3 महीने में तीसरी बड़ी घटना है, जो सेठी नगर क्षेत्र में ही हुई है. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मौके पर मौजूद लोगों ने गाय के बछड़े का कटा शव देखकर बजरंग दल के लोगों को सूचना दी." इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बछड़े के शव को एक थेले में रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |