उज्जैन: बड़नगर से एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे को उसके वजन के बराबर रुपयों के बंडलों से तौल दिया. यह घटना तेजा दशमी पर्व के मौके पर बड़नगर स्थित मंगलनाथ पथ की है. जहां चतुर्भुज जाट नामक व्यक्ति ने अपने 30 साल के बेटे वीरेन्द्र जाट को 10 लाख 7 हजार रुपयों के बंडलों से तौला और राशि मंदिर निर्माण के लिए दान कर दी.
मन्नत पूरी होने पर बेटे को तौला
चतुर्भुज जाट ने 4 साल पहले वीर तेजाजी से एक मन्नत मांगी थी. उन्होंने वीर तेजाजी से यह मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी मुराद पूरी होती है तो वह अपने बेटे को उसके वजन के बराबर की राशि से तौलकर वह पैसा मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दान करेंगे. उनकी मन्नत पूरी हुई और इस साल उन्होंने बेटे वीरेन्द्र को रुपयों से तौलकर 10 लाख 7 हजार रुपये की राशि तेजाजी मंदिर में दान कर दी.
'तेजाजी की कृपा से आया खास मौका'
वीर तेजाजी की दशमी के अवसर पर की गई यह अनूठी तुलाई और दान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. चतर्भुज जाट का कहना है कि "वह वीर तेजाजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और उनकी कृपा से ही उनके जीवन में यह खास मौका आया है."