उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक चलती कार में आग लगने से हडकंप मच गया. कार सवार लोग महाकाल के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे तभी अचानक कार में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते गाड़ी से सभी श्रद्धालु उतर गए और उनकी जान बच गई. वही घटना स्थल से गुजर रहे उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फिर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
चलती कार में अचानक लगी आग
बाबा महाकाल के दर्शन करने आए उज्जैन आए रायपुर के श्रद्धालुओं की गाड़ी में इंदौर मित्तल एवन्यू के सामने अचानक कार से धुआं निकलने लगा. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग गई. आग लगता देखकर कार में सवार सभी लोग बाहर निकल आए. कार में आग लगी देखकर वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. कुछ देर के लिए सड़क में जाम लग गया. तभी उसी सड़क से उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा गुजर रहे थे. जैसे ही उनकी नजर कार पर पड़ी उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: |