मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नई दिल्ली और उज्जैन के बीच दूरियां खत्म, आ गई रफ्तार की सौदागर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये है रूट - VANDE BHARAT SLEEPER EXPRESS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम मोहन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. सीएम ने रेल मंत्री से उज्जैन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की मांग की.

VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN
उज्जैन और नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 8:24 AM IST

दिल्ली से आएं महाकाल दर्शन कर सिर्फ एक दिन में लौट जाएं, लॉन्च होगी उज्जैन नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,

भोपाल: सीएम डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एमपी के सीमावर्ती जिले दतिया और मुरैना को शामिल किए जाने का अनुरोध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से किया है. दिल्ली दौरे पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरु करने का भी अनुरोध किया है.

उज्जैन और दिल्ली के बीच भी वंदे भारत

दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उज्जैन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि 'ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.

दतिया मुरैना से जुड़े डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके निवास पर सौजन्य भेंट की. इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में प्रदेश के दो सीमावर्ती जिले- दतिया और मुरैना को भी शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों में इस क्षेत्र के निवेश की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL द्वारा प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताई थी.

यहां पढ़ें...

धूम मचाने आ रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मध्य प्रदेश से मुंबई, यूपी और बिहार 4 राज्यों के यात्री लेंगे मजे

जीरो टॉलरेंस मोड में आया रेलवे, बदल जाएगी वंदे भारत ट्रेन, नहीं होगी किसी अनहोनी की आशंका

सीएम ने किया मध्यप्रदेश उत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नईदिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मध्य प्रदेश उत्सव का उद्घाटन किया और प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. 30 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 के बीच 'मध्य प्रदेश उत्सव' आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की समृद्ध कला, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.

Last Updated : Aug 31, 2024, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details