दिल्ली से आएं महाकाल दर्शन कर सिर्फ एक दिन में लौट जाएं, लॉन्च होगी उज्जैन नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,
भोपाल: सीएम डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एमपी के सीमावर्ती जिले दतिया और मुरैना को शामिल किए जाने का अनुरोध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से किया है. दिल्ली दौरे पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरु करने का भी अनुरोध किया है.
उज्जैन और दिल्ली के बीच भी वंदे भारत
दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उज्जैन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि 'ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.
दतिया मुरैना से जुड़े डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके निवास पर सौजन्य भेंट की. इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में प्रदेश के दो सीमावर्ती जिले- दतिया और मुरैना को भी शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों में इस क्षेत्र के निवेश की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित रोड शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL द्वारा प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताई थी.