मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शान से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी, सिंधिया ने झांझ तो बेटे महानआर्यमन ने बजाया डमरू - Ujjain Baba Mahakal Sawari 2024 - UJJAIN BABA MAHAKAL SAWARI 2024

श्रावण-भाद्रपद माह के सातवे सोमवार पर भगवान महाकाल की शाही सवारी निकाली गई. बाबा महाकाल की सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी शामिल हुए. दोनों ने पूजा-अर्चना कर डमरू और झांझ बजाया.

UJJAIN BABA MAHAKAL SAWARI 2024
शान से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 10:37 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को भाद्रपद माह की दूसरी व प्रमुख बाबा महाकाल की शाही सवारी धूमधाम से निकली. जहां भगवान महाकाल ने चंद्रमोलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिए. सवारी की शुरूआत में बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ढोल-धमाकों के साथ महाकाल की सवारी निकली. जिस पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई. वहीं भगवान महाकाल की भाद्रपद की दूसरी सवार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे महानआर्यमन सिंधिया के साथ शामिल हुए.

शान से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी (ETV Bharat)

उज्जैन में निकली महाकाल की शाही सवारी

श्रावण-भाद्रपद माह के सातवे सोमवार को शाम 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर प्रमुख राजसी सवारी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ने बताया कि, भाद्रपद माह की दूसरी और अंतिम राजसी सवारी में रजत पालकी में श्री चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, श्री घटाटोप मुखोटा स्वरुप व सप्तम सवारी में श्री सप्तधान का मुखारविंद शामिल हुए.'

बाबा महाकाल की शाही सवारी (ETV Bharat)

महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया. इसके बाद सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहार वाड़ी, हरसिद्धीपाल से रामघाट पहुंची. क्षिप्रा घाट पर पूजा-अर्चना होने के बाद सवारी वापस महाकाल मंदिर लौटी.

बाबा महाकाल की सवारी में उमड़ा हुजूम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

महाकाल की आखिरी सवारी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिंदू-मुस्लिम कलाकार मिलकर देंगे बैंड की प्रस्तुति

बाबा महाकाल के दर पर सीएम भजनलाल शर्मा, बोले- राजस्थान- मध्य प्रदेश मिलकर बनाएंगे श्री कृष्ण पथ गमन

ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे के साथ सवारी में हुए शामिल

बाबा महाकाल की राजसी सवारी में शामिल होने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे महानआर्यमन सिंधिया के साथ उज्जैन पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिंधिया ने मंच से जनता को संबोधित किया. इस दौरान सिंधिया ने बीजेपी के सदस्यता अभियान का भी जिक्र किया. इसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां रास्ते में ही सिंधिया ने महाकाल की सवारी का पूजा-अभिषेक किया. बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने बाबा महाकाल की सवारी में झांज और डमरू भी बजाए. इसके बाद गोपाल मंदिर में बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने परंपरागत सिंधिया स्टेट की पूजा की.

Last Updated : Sep 2, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details