उज्जैन: सावन के चौथे सोमवार पर देश और प्रदेश के मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने मिल रही है. वहीं 12 ज्योर्तिलिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता देखने मिला. सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकली. शाम के वक्त बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. सवारी का पूजन-अभिषेक प्रदेश के 5 मंत्रियों और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया. पुलिस जवान की तरफ से बाबा महाकाल को सलामी दी गई. इसके बाद बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने नगर के भ्रमण पर निकले.
नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
भगवान श्री महाकालेश्वर ने बैलगाड़ी में नंदी पर विराजमान होकर श्री उमा-महेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन दिए. पालकी में भगवान महाकालेश्वर श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित हुए और हाथी पर मनमहेश व गरूड़ रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश जी के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले. बाबा महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से होते हुए क्षिप्रा तट रामघाट पहुंची. जहां पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई. पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.
यहां पढ़ें... |