उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. खिलाड़ी भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसी क्रम में एशिया की सबसे लंबी 6 फीट 10 इंच की बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने भी शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. मान्यता है कि भगवान महाकाल किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटाते. चाहे राजनेता हो या फिर फिल्म कलाकार या फिर कोई खिलाड़ी. महाकाल मंदिर में बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही.
बाबा महाकाल के दर्शन कर जीवन धन्य
श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा पूनम चतुर्वेदी का सम्मान किया गया. पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद करीब 20 मिनट तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद पूनम ने कहा कि आज जीवन का सपना पूरा हो गया. बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा कई सालों से थी. लेकिन जब बाबा महाकाल ने बुलाया तो दर्शन हो गए. बाबा महाकाल से उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.
ये खबरें भी पढ़े.... |