मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ऐक्शन, क्लिनिक हुई सील, गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत का आरोप - Ujjain Action Against Fake Doctor - UJJAIN ACTION AGAINST FAKE DOCTOR

उज्जैन में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चावड़ा क्लिनिक को सील कर दिया गया है. डॉ. मोहन चावड़ा पर गलत इंजेक्शन लगाने से एक मासूम की मौत का आरोप था.

UJJAIN ACTION AGAINST FAKE DOCTOR
स्वास्थ्य विभाग ने चावड़ा क्लिनिक को किया सील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 8:57 PM IST

उज्जैन: उज्जैन में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पण्ड्याखेड़ी स्थित डॉ. मोहन चावड़ा की क्लिनिक को सील कर दिया है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसके गलत इलाज के कारण 1 मासूम की मौत हो गई थी. माधव नगर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विक्रम रघुवंशी, डॉ. प्रदीप सोमेश और बाबू विकास राजपूत ने पंवासा थाने की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की और क्लिनिक को सील कर दिया.

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई क्लिनिक को कराया बंद (ETV Bharat)

गलत इंजेक्शन से मासूम की हुई थी मौत

पण्ड्याखेड़ी में स्थित चावड़ा क्लिनिक में डॉ. मोहन चावड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 6 अगस्त 2023 को इन्दर सिंह यादव के पुत्र को गलत इंजेक्शन लगाया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार ने सीएमएचओ को डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद डॉक्टर के द्वारा जांच की जा रही थी और फर्जी डॉक्टर से दस्तावेज भी मांगे गए थे. लेकिन मोहन चावड़ा ने न ही जांच में सहयोग किया और न ही दस्तावेज पेश किए गए. इसी को लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें:

रीवा के झोलाछापों ने 10 साल के बच्चे को 6 घंटे में चढ़ाई 7 बॉटल ग्लूकोज, ओवरडोज से मौत

झोलाछाप डाक्टर ले चुके 2 की जान, तब जागा प्रशासन, छापामार कार्रवाई में एक अस्पताल सील

क्लिनिक पर पाए गए अनाधिकृत दवाइयां

उज्जैन स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि डॉ. मोहन चावड़ा के पास क्लिनिक चलाने की अनुमति नहीं है. माधव नगर अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने केवल BEMS की डिग्री ली है, जो दवाई लिखने और इंजेक्शन लगाने की अनुमति नहीं देती. उनके क्लिनिक पर कई अनाधिकृत दवाइयां मिली हैं. वह बिना अनुमति के अपना क्लिनिक चला रहें हैं, जिसपर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रतिवेदन बनाकर थाने भेजेगा, जिसके बाद पुलिस भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details