उज्जैन: उज्जैन में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पण्ड्याखेड़ी स्थित डॉ. मोहन चावड़ा की क्लिनिक को सील कर दिया है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसके गलत इलाज के कारण 1 मासूम की मौत हो गई थी. माधव नगर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विक्रम रघुवंशी, डॉ. प्रदीप सोमेश और बाबू विकास राजपूत ने पंवासा थाने की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की और क्लिनिक को सील कर दिया.
गलत इंजेक्शन से मासूम की हुई थी मौत
पण्ड्याखेड़ी में स्थित चावड़ा क्लिनिक में डॉ. मोहन चावड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 6 अगस्त 2023 को इन्दर सिंह यादव के पुत्र को गलत इंजेक्शन लगाया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार ने सीएमएचओ को डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद डॉक्टर के द्वारा जांच की जा रही थी और फर्जी डॉक्टर से दस्तावेज भी मांगे गए थे. लेकिन मोहन चावड़ा ने न ही जांच में सहयोग किया और न ही दस्तावेज पेश किए गए. इसी को लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: |