उज्जैन:शहर के मौनी तीर्थ आश्रम में यूथ विथ सनातन धर्म को लेकर एक आयोजन सम्मिलित किया गया था. जिसमें प्रसिद्ध अधिवक्ता के रूप में आचार्य प्रमोद के कॄष्णम शामिल हुए. इसके अलावा मौनी तीर्थ के महामंडलेश्वर सुमनान्द महाराज और बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने सनातन को मजबूत करने और भारत को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज कुछ विदेशी शक्तियां और राजनीतिक लोग मिलकर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
सनातन को नष्ट करने की साजिश
उज्जैन में 'यूथ विथ सनातन' के आयोजन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म आगे बढ़ेगा और सशक्त होगा, तभी भारत आगे बढ़ेगा. आप सनातन और भारत को एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है तो आपको सनातन को और अधिक शक्तिशाली करना होगा. आज सनातन को खत्म और भ्रष्ट करने की साजिश हो रही है. इस साजिश में दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियां शामिल हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इन साजिशों में भारत की कुछ राजनीतिक शक्तियां भी शामिल हैं.
इस दौरान उन्होंने तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद का भी मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा तिरुपति मंदिर का जो प्रकरण है, वो सनातन को नष्ट करने की एक साजिश है. प्रमोद कृष्णम ने कहा मैं पीएम मोदी और उनकी सरकार से आग्रह करता हूं कि सनातन को बचाने और सशक्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं.
यहां पढ़ें... |