मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहब्बत में बेवफाई मिली तो युवकों ने की सुसाइड की कोशिश, 2 की मौत, तीसरा गंभीर - UJJAIN 2 YOUTHS COMMIT SUICIDE

उज्जैन में 3 युवकों ने सुसाइड करने का ऐसा तरीका अपनाया, जिसे सुनकर पुलिस का भी सिर चकरा गया.

Ujjain 2 youths commit suicide
उज्जैन में 2 युवकों ने की सुसाइड की कोशिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 3:31 PM IST

उज्जैन: उज्जैन में 3 युवकों के आत्मघाती कदम से पुलिस में हड़कंप मच गया. सुसाइड करने वाले दो युवकों के परिजन हैरान हैं तो तीसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीनों युवकों ने जान देने के लिए इतना खतरनाक तरीका अपनाया, जिसे सुनकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इन युवकों ने सुसाइड करने से पहले एक बहुत ही दर्दभरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में पत्नी से प्रताड़ना का जिक्र किया है. मरने वाले दोनों युवक आपस में साढ़ू भाई हैं. चिमनगंज मंडी थाना पुलिस जांच में जुटी है.

सुसाइड से पहले तीनों युवकों ने शराब पी

सुसाइड करने की घटना उज्जैन के पास सारवान इलाके की है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों ने साथ बैठकर पहले शराब पी. फिर सुसाइड करने की ठानी. इसी दौरान इन युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मृतकों की शिनाख्त अरुण सूर्यवंशी (20) और रामप्रसाद (22) के रूप में हुई है. दोनों साढ़ू भाई थे. तीसरा व्यक्ति बंटी (21) अरुण का साला है. शुक्रवार शाम को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे तीनों ने देशी शराब का सेवन किया.

मोहब्बत में बेवफाई मिली तो 2 युवकों ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मरने से पहले वीडियो पर ये युवक बेवफाई का जिक्र कर रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें तीनों युवक शराब पीते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना बज रहा है, और कैप्शन दिया गया "मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप". सीएसपी सुमित अग्रवालने बताया "अरुण कुछ महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था, जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद अरुण गुजरात में काम करने चला गया, लेकिन उसकी पत्नी उज्जैन में उसके साले बंटी के साथ रहने लगी."

तीसरे युवक के होश में आने के बाद पुलिस लेगी बयान

शनिवार को अरुण को अपने केस की तारीख के लिए उज्जैन आना था. उज्जैन सीएसपी सुमित अग्रवालने बताया "शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. बंटी से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. अभी उसकी हालत बयान देने लायक नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details