चंडीगढ़:भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को ऑनलाइन मुफ्त अपडेट करने की सुविधा बढ़ा दी है. UIDAI ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा कर 14 जून 2025 कर दिया है. इस बारें UIDAI की ओर से सोशल मीडिया X पर जानकारी साझा की गई है. यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. इससे लाखों की संख्या में आधार कार्ड धारकों को फायदा होगा.
चौथी बार दिया गया है समय विस्तारःबता दें कि UIDAI की ओर से मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा के लिए लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. पहले इसके लिए 14 जून 2024 का समय तय किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया. इसके इसे 14 दिसंबर 2024 किया गया था. एक बार फिर से विस्तार 14 जून 2025 तक के लिए कर दिया गया है. निर्धारित समय के बाद इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड धारकों को भुगतान करना होगा.
केसै करें मुफ्त मे आधार को ऑनलाइन अपडेट
UIDAI के वेबसाइट पर जााकर मेरा आधार सेक्शन में अपना आधार अपडेट के विकल्प को चुनें.
इसेक बाद अपने आधार कार्ड से संबंघित जानकारी डालें और कैप्चा भरें.
इसके बाद सत्यापन के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा.
ओटीपी डालने के बाद अपडेट के सेक्शन का चुनाव करें.
पता व अन्य जानकारी को अपडेट के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की सूची है.
सूची के अनुसार अपने दस्तावेज को सही फार्मेट में अपलोड करें.
इसके बाद सभी जानकारी को देखकर जमा कर दें.
जमा करने के बाद ऑनलाइन अपडेट अनुरोध संख्या (URN) का मैसेज पंजीकृत मोबाइल और ई-मेल आईडी पर आयेगा.
आवेदन को ट्रैक करने के लिए इस सुरक्षित रखें.
निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन अपडेट हो जायेगा.
इस प्रक्रिया में कोई परेशानी होने पर UIDAI के हेल्पलाइन नंबर Toll-Free: 1947 पर कॉल कर मदद लें.
जरूरत पड़ने पर helep@uidai.gov.in मेल कर सकते हैं.