दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में युगांडा की महिला के साथ बदमाशों ने लूट के बाद किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार - UGANDAN WOMAN attacked IN DELHI

Ugandan woman misbehaved in Delhi: दिल्ली में गुरुवार युगांडा की महिला के साथ न सिर्फ लूट की गई, बल्कि उसपर हमला भी किया गया. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

UGANDAN WOMAN ROBBED IN DELHI
UGANDAN WOMAN ROBBED IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में युगांडा की महिला के साथ लूट करने व उसके ऊपर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. मामला दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड का है, जहां बदमाशों ने युगांडा की महिला के साथ न सिर्फ लूट की, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं, उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया गया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे पुलिस स्टेशन मेहरौली में सड़क पर घायल एक महिला के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां युगांडा की 27 वर्षीय महिला घायल मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब रात 10:45 बजे वह सौ फुटा रोड से जा रही थी. इस दौरान दो लड़कों से कुत्ते को दूर रखने को लेकर उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद लड़कों ने उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 800 रुपए नकद और एक चांदी की अंगूठी थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: राजेश भारती गिरोह के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए करते थे अपराध

इस दौरान बदमाशों ने उसके कपड़े भी फाड़े और उसके सिर पर वार भी किया. उसने बताया कि वह छतरपुर महरौली में रहती है. पुलिस ने उसके बयान पर महरौली थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की. इसके बाद एएटीएस की टीम को जांच में शामिल किया गया और सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान किन्नु और रिंकू कश्यप के रूप की, जिन्हें सतबड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं.

यह भी पढ़ें-उधारी नहीं चुकाने पर युवक को किडनैप कर 8वीं मंजिल से नीचे फेंका, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details