नई दिल्ली:राजधानी में युगांडा की महिला के साथ लूट करने व उसके ऊपर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. मामला दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड का है, जहां बदमाशों ने युगांडा की महिला के साथ न सिर्फ लूट की, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं, उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया गया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे पुलिस स्टेशन मेहरौली में सड़क पर घायल एक महिला के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां युगांडा की 27 वर्षीय महिला घायल मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब रात 10:45 बजे वह सौ फुटा रोड से जा रही थी. इस दौरान दो लड़कों से कुत्ते को दूर रखने को लेकर उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद लड़कों ने उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 800 रुपए नकद और एक चांदी की अंगूठी थी.