रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान युवक के साथ अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज पर गाज गिर गई है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. इससे पहले मामले को लेकर व्यापारियों और सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.
वाहन चेकिंग के दौरान युवक से की थी अभद्रता:दरअसल, बीती रात यानी 18 सितंबर की रात को वाहन चेकिंग के दौरान रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल पर एक युवक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था. जिसका वीडियो भी सामने आया था. इस घटना के बाद सिख समुदाय और व्यापार मंडल के लोगों में भारी आक्रोश भर गया था.
गुस्साए लोगों ने चौकी का किया घेराव:घटना सेगुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए आए दिन लोगों के साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया.