हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में 100 करोड़ के घोटाले का मामला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान बोले- बड़े स्तर पर होनी चाहिए जांच - HASANPUR BLOCK OFFICE SCAM

हसनपुर ब्लॉक कार्यालय में हुए 100 करोड़ के घोटाले को लेकर उदयभान ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने बड़े स्तर पर जांच की मांग की.

Congress State President Chaudhary Udaybhan
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 12:18 PM IST

पलवल:हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हुए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उनके क्षेत्र के हसनपुर ब्लॉक कार्यालय में करीब 100 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है. जब हसनपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का यह हाल है, तो प्रदेश के बड़े-बड़े ब्लॉकों में भ्रष्टाचार का क्या हाल होगा? उदयभान ने मांग की है कि इस मामले की प्रदेश स्तर पर सीबीआई या हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए.

पहले भी हुआ था घोटाला उजागर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा, "इससे पहले भी नगर निगम फरीदाबाद में 200 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था. उस मामले में भी सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. साथ ही हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. कानून व्यवस्था की भी हालत दयनीय बनी हुई है. हरियाणा प्रदेश में शिक्षा का भी हाल बुरा है."

उदयभान ने भाजपा पर किया प्रहार (ETV Bharat)

अधिकारियों की चलती थी मनमर्जी: उदयभान ने आगे कहा कि ब्लॉक हसनपुर कार्यालय में हुए 100 करोड़ का घोटाला बड़ी जांच का विषय है. मामले की सीबीआई जांच भी होनी चाहिए. जिस तरह से पंचायत विभाग के डायरेक्टरेट से जो पैसे यहां भेजे जाते थे. इसके बारे में किसी पंचायत तक को नहीं पता लगा. उन पैसों का लगातार घोटाला होता रहा, सबसे ज्यादा घोटाले उस दौरान हुए, जब सरकार ने 2 साल तक पंचायत के चुनाव नहीं कराए, क्योंकि उस समय पंचायत अस्तित्व में ही नहीं थी. इसलिए अधिकारियों की मनमर्जी चली. यही कारण है कि इस तरह के घोटाले अब उजागर हो रहे हैं.

व्यापक स्तर पर होनी चाहिए जांच:उदयभान ने मामले की पूरे प्रदेश में व्यापक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए. वह भी सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से, क्योंकि गंभीरता से जांच होने पर पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:उदयभान के बयान पर भड़के मंत्री गौरव गौतम, कहा-अन्नदाता हैं किसान, सरकार उनके कल्याण के लिए कर रही काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details