गरियाबंद:अगर किस्मत आपके साथ हो तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता है. गरियाबंद के उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में शिकारियों ने ट्रैप लगाया. शिकारियों के लगाए जाल में तेंदुआ फंस भी गया. शिकार के फंसने की खबर जबतक शिकारी को लगती तबतक वन विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई. वन विभाग की टीम तुरंत मदद के लिए डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर रवाना हुआ. डॉक्टर जबतक मौके पर पहुंचते तबतक तेंदुआ मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. भागने के दौरान तेंदुए ने एक शख्स को जख्मी भी कर दिया.
''सुबह हमें सूचना मिली थी एक तेंदुआ किसान के खेत में फंसा था. खबर मिलने के बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ड्रोन कैमरे के जरिए भी तेंदुए की हालत पर नजर रख रहे थे. टीम जबतक मदद के लिए पहुंचती तबतक वो जंगल की ओर भाग निकला. ड्रोन के जरिए तेंदुए पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही तेंदुए को पकड़कर उसका इलाज करने की कोशिश की जाएगी''. - वरुण जैन, उपसंचालक उदंती-सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया