उदयपुर.पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरिपियों ने कुछ दिन पहले एख स्कूटी चोरी की थी, जिसकी जांच करते हुए पुलिस इन बदमाशों तक पहुंची.पुलिस नेआरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी सहित तीन अन्य बाइक बरामद की हैं. हाथीपोल थाना अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को प्रदीप पटेल ने पुलिस में स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि वह स्कूटी को लेकर बाजार गया था. उसने स्कूटी को रोड साइड पार्किंग में खड़ी की और वापस आकर देखा, तो उसकी स्कूटी वहां से गायब थी. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी.
शहर में आए दिन दोपहिया वाहनों की चोरी होने की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने वाहन चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर से वारदात में संदिग्ध ऑटो एवं आरोपियों का पता लगाया. संदिग्ध ऑटो की तलाश कर दो दिन पहले ऑटो एवं तीन आरोपियों को पुलिस ने डिटेन किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने स्कूटी चोरी की वारदात को कबूला.