राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : राजस्थान की ये वंदे भारत अब आगरा तक चलेगी, यह रहेगा शेड्यूल - Vande Bharat train - VANDE BHARAT TRAIN

उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का यात्री भार बढ़ाने के लिए इस ट्रेन को अब आगरा तक चलाया जाएगा. यह आगरा दो रूटों से जाएगी. पहला रूट उदयपुर से वाया जयपुर होते हुए आगरा का होगा, जबकि दूसरा रूट उदयपुर से वाया कोटा होते हुए आगरा जाने का रहेगा.

Vande Bharat train
उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन अब ताजनगरी तक जाएगी (Photo ETV Bharat Uaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 2:10 PM IST

राजस्थान की ये वंदे भारत अब आगरा तक चलेगी (Photo ETV Bharat Jaipur)

उदयपुर: राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.अब उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन आगरा भी जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन जयपुर होते हुए आगरा जाएगी, जबकि तीन दिन कोटा होते हुए आगरा जाएगी. दोनों ही रूटों पर यह ट्रेन अलग अलग नंबर से चलेगी. रेलवे इसकी तैयारी में भी जुट गया है. सितंबर से इसे चलाने की तैयारी की जा रही है. यात्री भार बढ़ाने के लिए रेलवे ने यह निर्णय किया है.वंदे भारत ट्रेन फिलहाल, उदयपुर और जयपुर के बीच चल रही है.

कोटा का सफर भी तय कर सकेंगे:सूत्रों के अनुसार उदयपुर से जयपुर के बीच 50 फ़ीसदी से भी काम यात्री बार होने के कारण रेलवे ने यह बड़ा निर्णय किया है. यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा जाएगी. सुबह 5:45 बजे ट्रेन उदयपुर से चलेगी जो कोटा, सवाई माधोपुर होते हुए आगरा कैंट जाएगी. वहीं वापसी में आगरा कैंट से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी, जो कि बुधवार शुक्रवार और रविवार को मौजूदा शेड्यूल से चलेगी. आगामी सितंबर महीने से उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत उदयपुर से वाया कोटा होकर आगरा फोर्ट तक जाएगी.वंदे भारत सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी.अब यह ट्रेन एक सितंबर से ट्रेन कोटा होकर चलाने की तैयारी है. रेलवे दोनों रूटों पर ट्रेन के अलग-अलग नंबर से चलाएगा.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोटा होकर सितंबर माह से चलेगी वंदे भारत

उदयपुर से जयपुर के लिए यह ट्रेन वाया राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर,अजमेर और किशनगढ़ ठहरती हुई जाएगी. ट्रेन के जयपुर से आगे दौसा, बांदीकुई, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर में अछनेरा जंक्शन पर ठहरेगी. इस ट्रेन के संचालन से आगरा से होकर गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या तीन हो जाएगी.

यह रहेगा ट्रेन का समय:यह ट्रेन अभी उदयपुर सिटी से सुबह 7:50 बजे चलती है. दोपहर 2:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब इसे उदयपुर सुबह 5:45 बजे चलने की योजना है ताकि ट्रेन दोपहर 2:30 तक आगरा पहुंच जाए इसके बाद यहां से 3:00 बजे ट्रेन रवाना होकर रात 11:45 बजे उदयपुर स्टेशन पहुंचेगी.अब जल्द ही इसकी किराया सूची भी जारी होगी. इसके बाद ही यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करवा सकेंगे.

समय सारिणी जारी:रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह ट्रेन एक सितंबर से वाया जयपुर होते हुए आगरा जाएगी, जबकि दो सितम्बर से वाया कोटा होते हुए आगरा पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20981, उदयपुर सिटी-आगरा कैंट कोटा होते हुए जाएगी. यह त्रि-साप्ताहिक (सोम, गुरू, शनि) वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा दो सितम्बर से उदयपुर सिटी से 05.45 बजे रवाना होकर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 20982, आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक (सोम, गुरू, शनि) वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा 02 सितम्बर से आगरा कैंट से 15.00 बजे रवाना होकर 23.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलसेवा राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details