छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के मड़वारानी में सड़क हादसा, तीन युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, दो की मौत - कोरबा

Korba road accident कोरबा में सड़क दुर्घटना का सिलसिला नहीं रुक रहा है. गुरुवार देर रात हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. Urga police station

Korba road accident
कोरबा के मड़वारानी में सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 9:11 PM IST

कोरबा में सड़क दुर्घटना

कोरबा: कोरबा की सड़कें खूनी होती जा रही है. यहां लगातार हो रहे हादसों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार देर रात को मड़वारानी के पास सड़क हादसे में दो युवक काल के गाल में समा गए. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की मौत बेहद दर्दनाक हुई. ट्रक का पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी मौत से जूझ रहा है.

दो युवकों की मौत से पसरा मातम: मड़वारानी में हुई इस दुर्घटना में दो युवकों की असमय मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उरगा थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी हरपाल सिंह बिंझवार और प्रहलाद की मौत हो गई है. दोनों की उम्र 23 से 24 वर्ष के बीच है. जबकि तीसरा बाइक सवार प्रमोद गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

"तीन युवक पड़ोस के गांव में रामायण पाठ सुनने के लिए गए थे. जो वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उनको ठोकर मार दी. जिसे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है. जिसके बाद गांव में मातम छा गया है." :दिलीप सिंह, मृत युवक के परिजन

कोरबा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ट्रैफिक नियमों के पालन पर पुलिस बल दे रही है. लोगों को समझाइश और अवेयर करने का काम किया जा रहा है. उसके बावजूद भी हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है.

तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

Korba News: मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

Last Updated : Feb 23, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details