कोरबा: कोरबा की सड़कें खूनी होती जा रही है. यहां लगातार हो रहे हादसों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार देर रात को मड़वारानी के पास सड़क हादसे में दो युवक काल के गाल में समा गए. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की मौत बेहद दर्दनाक हुई. ट्रक का पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी मौत से जूझ रहा है.
दो युवकों की मौत से पसरा मातम: मड़वारानी में हुई इस दुर्घटना में दो युवकों की असमय मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उरगा थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी हरपाल सिंह बिंझवार और प्रहलाद की मौत हो गई है. दोनों की उम्र 23 से 24 वर्ष के बीच है. जबकि तीसरा बाइक सवार प्रमोद गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.