हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD

Road Accident in faridabad: फरीदाबाद में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD
फरीदाबाद में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 9:23 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिस पर दो युवक सवार थे. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान एसजीएम नगर के पटेल चौक निवासी जीशान और शिवम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ट्रैक्टर छोड़कर फरार हुआ चालक : बता दें 17 वर्षीय जीशान और शिवम फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट स्थित कपड़े की दुकान में काम करते थे और किसी काम से मिलने बाहर निकले थे. जब ये हादसा हुआ तो दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर दुकान की तरफ जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप : वहीं, स्थानीय लोगों को कहना है कि प्रशासन हादसे के बाद सबक लेती है. यदि सड़क पर डिवाइडर होता तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने पूर्व विधायक सीमा त्रिखा पर सड़क का काम पूरा न करवाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बने पीयूष महिंद्रा मॉल द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया. लोगों को कहना है कि इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा, फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर और स्कूटी जब्त : वहीं, इस पूरे मामले में तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान में भेज दिया. मौके से ट्रैक्टर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें :भाई के जन्मदिन पर सड़क हादसे में बहन की मौत, चाचा और भाई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details