उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली भतीजी, राज खुलने के डर से तीनों ने कर दी चाचा की हत्या

रायबरेली पुलिस ने बीते दिनों खेत में मिले शव के मामले में (murdered uncle in RaeBareli) खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में युवक की भतीजी व उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:38 PM IST

जानकारी देते एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह

रायबरेली : बीते दिनों शिवगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में मिले मिस्त्री के शव के मामले में रायबरेली पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि भतीजी को दो युवकों के साथ गलत काम करते हुए पकड़ने पर चाचा की खेत में हत्या कर दी गई. चाचा ने तीनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ :एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक मिस्त्री का शव बीते 12 मार्च को सरसों के खेत से बरामद हुआ था. शरीर पर चोट के निशान थे. जिससे मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा था. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर पर काम कर रही थी. तभी, मुखबिर ने मृतक की भतीजी के बारे में बताया कि गांव के कई युवकों से उसके प्रेम संबंध हैं. पुलिस ने गांव के नवयुवकों के नंबर की सीडीआर निकाली तो युवती के नंबर से इन पर अलग-अलग समय पर बात होती रही है. पुलिस ने कई नवयुवकों को हिरासत में लिया. लेकिन, उन लोगों ने प्रेम प्रसंग की बात तो कुबूल की. लेकिन, हत्या में शामिल होने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की.

मफलर कसकर कर दी हत्या :एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके गांव के अलावा दूर दराज के कुछ युवकों से भी उसका प्रेम प्रसंग है. उसने बताया कि 12 मार्च को बछरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव और हर्षित रात में मिलने आये थे. गांव के पास ही सरसों के खेत में जब तीनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी उधर से युवती का चाचा निकला. खेत में मोबाइल की रौशनी दिखने पर मृतक नजदीक चला गया. मौके पर मृतक की भतीजी और दो अन्य युवक आपत्तिजनक हालत में थे. जिसके बाद युवती का चाचा (मृतक) आक्रोशित हो गया. इस दौरान राज खुलने के डर से तीनों ने उसके गले में मफलर कसकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: गर्लफ्रेंड ने करवाई अपने आशिक की हत्या, फिर कार में बिठाकर लगा दी आग

यह भी पढ़ें : शराब पिलाने के बाद काट दी थी अधेड़ व्यक्ति की गर्दन, महिला समेत तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details