झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में दो युवकों का शव बरामद, एक की हत्या दूसरे के गले में गंभीर जख्म के निशान - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Body recovered in Palamu. पलामू में दो अलग-अलग जगहों से दो युवक का शव बरामद किया गया है. दोनों ही युवकों की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

MURDER IN PALAMU
अस्पताल में मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 4:42 PM IST

पलामू:पलामू के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों का शव बरामद हुआ है. एक युवक के सिर पर वार कर हत्या की गई जबकि दूसरे युवक की मौत संदिग्ध है. एक युवक का शव पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र जबकि दूसरे युवक का का शव पांकी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है.

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा के इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. मृतक युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड के रहने वाले लक्की चंद्रवंशी के रूप में हुई. युवक के सिर में गंभीर रूप से जख्म के निशान थे. परिजनों ने बताया कि लक्की शुक्रवार की शाम घर से निकला था. शनिवार को उसका शव बरामद हुआ है.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि युवक की हत्या की गई है और सिर पर गंभीर रूप से वार किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. युवक के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया है.

युवक ने लिया था 10 हजार रुपए कर्ज, बरामद हुआ शव

वहीं, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास डाक बंगला से शनिवार को सोनू ठाकुर नामक युवक का बरामद हुआ है. सोनू ठाकुर पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. युवक के गले में जख्म के निशान हैं. सोनू ठाकुर शुक्रवार से घर से लापता था. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सोनू ठाकुर ने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए कर्ज लिए लिया था.

व्यक्ति पैसे वापस मांग रहा था जिसके बाद सोनू काफी तनाव में था. पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सोनू ने किसी व्यक्ति से 10 हजार रुपए कर्ज लिए थे.

ये पढ़ें-

हत्या समेत कई मामलों में जेल जा चुके शख्स का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या का आशंका - Murder in Dumka

लातेहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव - Young Man Beaten To Death In Latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details