झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्राद्ध से लौट रहे बाइक सवार युवकों ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

दुमका में एक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है.

two-youths-died-in-dumka-road-accident
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 12:12 PM IST

दुमका:जिले में बीती रात श्राद्ध कर्म से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया.

घायल को ड्यूटी पर पहुंचाने जा रहे थे दोनों युवक

हादसे में घायल युवक का नाम दीपक हेम्ब्रम है, जो दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव का रहने वाला है. वह सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है. उसके परिजनों ने बताया कि दीपक अपने परिजन के श्राद्ध कर्म में भाग लेने बगडुब्बी गया हुआ था. रात में उसकी यूनिवर्सिटी में गार्ड ड्यूटी थी तो श्राद्ध में शामिल होने आए दो अन्य युवक जो साहिबगंज के बरहेट और तालझारी के रहने वाले थे, उन्हीं के साथ एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकल गया.

यूनिवर्सिटी गेट के करीब एक सौ मीटर पहले ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दिग्घी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल लेकर गई. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दीपक हेम्ब्रम का इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में दिग्घी ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि रात में तीनों युवक विश्वविद्यालय की ओर जा रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक महुआ पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है. मृतक साहिबगंज के बरहेट और तालझारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है. आगे की कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत

लातेहार में सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 5 घायल

लातेहार के चंदवा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details