जयपुर:सांभरलेक थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार शाकंभरी माता रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवा गंभीर घायल हो गए. सूचना पर सांभरलेक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों पहले फुलेरा के उपजिला अस्पताल भिजवाया गया. वहां से गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया. कार सवार युवक आपस में दोस्त थे और कुछ साल पहले जयपुर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे.
सांभरलेक थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक जयपुर में अपने दोस्त की बहन की शादी में शरीक होने के बाद सांभरलेक घूमने आए थे. अलसुबह कार की गति तेज होने से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित कॉलोनी की दीवार से टकरा कर पलट गई. हादसे में जयपुर निवासी हिमांशु व जम्मू कश्मीर निवासी ईशान की मौत हो गई. पुलिस ने हिमांशु निवासी जयपुर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक ईशान जम्मू कश्मीर निवासी के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.