राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू कार दीवार से टकराई, 2 युवकों की मौत, 5 घायल - ROAD ACCIDENT NEAR JAIPUR

दोस्त की बहन की शादी में जाकर सांभरलेक घूमने निकले दो युवकों की कार हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

road accident near Jaipur
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 7:57 PM IST

जयपुर:सांभरलेक थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार शाकंभरी माता रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवा गंभीर घायल हो गए. सूचना पर सांभरलेक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों पहले फुलेरा के उपजिला अस्पताल भिजवाया गया. वहां से गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया. कार सवार युवक आपस में दोस्त थे और कुछ साल पहले जयपुर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे.

सांभरलेक थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक जयपुर में अपने दोस्त की बहन की शादी में शरीक होने के बाद सांभरलेक घूमने आए थे. अलसुबह कार की गति तेज होने से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित कॉलोनी की दीवार से टकरा कर पलट गई. हादसे में जयपुर निवासी हिमांशु व जम्मू कश्मीर निवासी ईशान की मौत हो गई. पुलिस ने हिमांशु निवासी जयपुर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक ईशान जम्मू कश्मीर निवासी के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें:कुचामनसिटी में मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक चालकों की मौत

हादसे में ये लोग हुए घायल: घायलों में 24 वर्षीय ऋषभ कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, हाल निवासी पुणे, 22 वर्षीय कार्तिक पालीवाल पुत्र गणेश पालीवाल निवासी सेक्टर 76 नोएडा, 26 वर्षीय गौरव पुत्र विनोद सारण निवासी ऑफिसर कैंपस विस्तार हनुमान नगर जयपुर, रोहित पुत्र देवकिशन गुर्जर 22 वर्षीय निवासी बलकासा केशवरायपाटन बूंदी, प्रखर पुत्र दिनेश सक्सेना 19 वर्षीय निवासी महावीर नगर कोटा के रूप में हुई है. जहां सभी घायलों का जयपुर अस्पताल में इलाज जारी है.

हादसे में कार हुई क्षतिग्रस्त:हादसे के समय पास ही के खेत में मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक धमाके के साथ हादसा हुआ. पास जाकर देखा तो कार में कुछ युवक घायल पड़े थे. दो युवक बाहर दम तोड़ चुके थे. हादसा इतना भयानक था कि सड़क और कॉलोनी में जगह-जगह कार का सामान बिखरा पड़ा था. गाड़ी कई बार पलटी खाने के बाद कॉलोनी में जाकर गिरी, जहां कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details