करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, मृतक के चाचा ने दी जानकारी (video credit: etv bharat) मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में शुक्रवार सुबह उस समय चीख पुकार मच गई, जब बिजली करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक घर की सफाई कर रहा था. सफाई करते करते वह टीन शेड में चला गया. वहां खींचे गए केबल के तार से टीन शेड के पोल में करंट उतर गया. इससे सफाई कर रहा इस्तियाक करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए अमन दौड़ पड़ा, लेकिन वह भी करं ट की चपेट में आ गया. परिजनों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई कटवाई. परिजन दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़े-करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, बेसमेंट में कबूतर पकड़ते वक्त हुआ हादसा
इस्तियाक के चाचा मंचू ने बताया, कि वह घर की सफाई कर रहा था. इस दौरान इस्तियाक टीन शेड में सफाई करते-करते पहुंच गया. टीन शेड में लगे पोल में करंट उतरा हुआ था. इसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया. इस्तियाक को बचाने के लिए उसका दोस्त अमन भी भागा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया.
पड़री थाना प्रभारी विजय शंकर ने बताया, कि दो युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-हापुड़ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कैंटर, छत पर बैठे दो कांवड़ियों की कंरट लगने से मौत - Kanwar Yatra 2024