उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान - PITHORAGRAH CAR ACCIDENT

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, थल-डीडीहाट रोड पर कार हादसे का शिकार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Car Accident in Thal of Pithoragrah
कार हादसे में युवकों की मौत (फोटो- ETV Bharat/Family Member)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 6:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 7:49 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. युवकों की मौत पर थल क्षेत्र में शोक की लहर है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात हुआ, लेकिन हादसे का पता आज चला. जहां कार संख्या UK 05 9609 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें घूमने निकले दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों युवक घर से कार लेकर घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे.

ऐसे में उनके न लौटने पर परिजन रातभर चिंतित रहे. दोनों को फोन भी लगाया गया, लेकिन सिग्नल न होने की वजह से उनका फोन नहीं लगा. ऐसे में रातभर उनकी काफी खोजबीन की गई. आज यानी रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे के आस पास गांव से बकरी चराने गए ग्रामीण की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार और लाश पर पड़ी.

रेस्क्यू में छूटे पसीने:इसके बाद ग्रामीण ने अपने किसी परिचित को फोन कर हादसे की सूचना दी. साथ ही थल थाने में इसकी सूचना देने को कहा. घटना की सूचना मिलने पर थल पुलिस थाने से थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या के नेतृत्व ने रेस्क्यू टीम उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंची.

सुरेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो- Family Member)

वहीं, खतरनाक खाई में रस्सी के सहारे स्थानीय युवाओं की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां करीब 100 मीटर नीचे खाई में पड़े पहले शव को रस्सी के सहारे से बमुश्किल से सड़क पर पहुंचाया. जहां स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत (उम्र 30 वर्ष) निवासी दाफिला के रूप में किया.

सुनील सिंह बोरा (फाइल फोटो- Family Member)

वहीं, दूसरा शव वहां से 200 मीटर दूर खाई में पड़ा मिला. जिसे रस्सी के मदद से खड़ी चढ़ाई चढ़कर सड़क तक लाया गया. जिसकी शिनाख्त सुनील सिंह बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा (उम्र 24 वर्ष) निवासी दाफिला के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा.

सड़क हादसे में मौत-

  1. आनंद सिंह रावत (उम्र 30 वर्ष), निवासी- दाफिला, पिथौरागढ़
  2. सुनील सिंह बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा (उम्र 24 वर्ष), निवासी- दाफिला, पिथौरागढ़

एक साल पहले हुई थी सुरेंद्र सिंह रावत की शादी:बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह रावत थल में शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप में काम करता था. जिसका एक साल पहले विवाह हुआ था. जबकि, सुनील सिंह बोरा पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था. घटना शनिवार की शाम को हुई और उसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह मिलने से लोग सकते में हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2025, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details