राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परवन नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, दोस्त की शादी में आए थे दोनों - Youths Drowned in Parwan River

Two Youths died By Drowning, बारां में परवन नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक दोस्त की शादी में आए थे, लेकिन शनिवार को हादसा हो गया.

परवन नदी में दो युवक डूबे
परवन नदी में दो युवक डूबे (ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 5:01 PM IST

बारां.परवन नदी में डूबने से जयपुर निवासी 2 युवकों की मौत हो गई. यह हादसा अटरू तहसील के आटोन गांव में हुआ है. जयपुर निवासी दोनों युवक दोस्त की शादी में आटोन आए थे. शनिवार सुबह नदी में नहाने गए थे, जहां यह हादसा हो गया.

अटरू थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि जयपुर जिला निवासी विशाल मीणा और अनिल उज्जैनिया आटोन निवासी चेतन बैरवा की शादी में आए थे. शनिवार सुबह नदी में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए. सूचना पर अटरू सीआई मुकेश मीणा और तहसीलदार मंजूर अली दीवान मौके पर पहुंच गए और दोनों की तलाश शुरू की. ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया.

पढे़ं.डोली से पहले उठी अर्थी, बहन की शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से भाई की मौत

एक युवक को बालकों ने बचाया : पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आटोन सरपंच प्रतिनिधि देवकिशन प्रजापति ने बताया कि किसी को बिना बताए 3 युवक नदी में नहाने आ गए थे. यहां तीनों गहरे पानी में जाने लगे. पास ही में 2 बालक भी नहा रहे थे, जिन्होंने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन 2 युवक गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई.

अवैध बजरी खनन के गड्ढों में डूबे युवक :ग्रामीणों के अनुसार नदी में बांध बना होने से भराव क्षमता ज्यादा है. जिस जगह युवक डूबे हैं, वहां बजरी माफियाओं की ओर से हजारों टन बजरी खनन करके बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं. दोनों युवकों के गड्ढों में डूबने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details