भीलवाड़ा:जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्टल व 14 जिन्दा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गंगापुर के थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लाखोला चौराहा से आमली रोड बाइपास पर पिस्टल एवं कारतूस खरीदने बेचने की फिराक में है. इस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह और उनकी टीम वहां पहुंची. वहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेरा डालकर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से थी तलाश