दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के दौरान दो मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Two workers died in Delhi - TWO WORKERS DIED IN DELHI

Two workers died in Delhi: दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में उस समय हादसा हो गया, जब बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के दौरान मजदूरों को संतुलन बिगड़ गया और दोनों बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

निर्माणाधीन बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के दौरान दो मजदूरों की हुई मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के दौरान दो मजदूरों की हुई मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 5:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर भारी टाइल्स गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ठेकेदारों की ओर से लापरवाही का पता चलने के बाद इस हादसे में एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं इस हादसे में मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के वेद प्रकाश निवासी आगरा और बउली राम के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायल मजदूरों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस जांच के अनुसार यह घटना जंतर मंतर के पास की बताई जा रही है. एक आवासीय निर्माण स्थल पर मजदूर टाइल्स के रेट को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :रोहिणी सेक्टर 22 में अचानक धंसी सड़क, 20 फीट के जानलेवा गड्ढे में गिरे 4 युवक, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

पुलिस के मुताबिक टाइल्स की संख्या अधिक थी और वह टाइल्स असंतुलन के कारण काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई. जिसकी वजह से दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे और ना ही मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम थे. फिलहाल इस पूरी घटना के संबंध में मृतक वेद प्रकाश के भाई विजय प्रकाश के बयान के आधार पर कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में फिलहाल विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के प्रेमनगर में दर्दनाक हादसा, मैदान में भरे पानी में डूब रहे बच्चों को बचाने गए दो लड़कों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details