नई दिल्ली:दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर भारी टाइल्स गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ठेकेदारों की ओर से लापरवाही का पता चलने के बाद इस हादसे में एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं इस हादसे में मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के वेद प्रकाश निवासी आगरा और बउली राम के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायल मजदूरों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस जांच के अनुसार यह घटना जंतर मंतर के पास की बताई जा रही है. एक आवासीय निर्माण स्थल पर मजदूर टाइल्स के रेट को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का काम कर रहे थे.